मणिमहेश यात्रा पर गए डीसी किन्नौर के पिता भानी शर्मा का भरमौर के हुलानी नाला में क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है। वे लगभग 2 सप्ताह से गायब थे।
जानकारी के अनुसार वहां काम कर रहे कामगारों ने पुलिस को जानकारी दी कि हुलानी नाला के पास जब वे काम कर रहे थे तो इस दौरान उन्हें काफी बदबू आ रही थी जैसे ही उन्होंने बदबू का कारण जानने के लिए नाले में नीचे उतरे तो देखा कि वहां एक शव क्षत विक्षत हालात में पड़ा हुआ था। उन्होंने इसकी सुचना पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि भानी दास शर्मा की मौत गिरकर हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। परिजनों ने शव की पहचान कपडों से की है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला किन्नौर के उपायुक्त डॉ. अमित शर्मा के पिता भानी शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया। 67 वर्षीय भानी शर्मा मणिमहेश तीर्थ यात्रा के दौरान लापता हो गए थे।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।