हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर चल रही हलचल के बीच उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में पार्टी की प्रदेश मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने पंचायत चुनाव से पहले प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान करने की मांग रखी।
भले ही यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट बताई जा रही हो, लेकिन सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चा तेज है। पार्टी हाईकमान जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारिणी की घोषणा करने वाला है, ऐसे में डिप्टी सीएम की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
इस बीच, मुकेश अग्निहोत्री राजस्थान भी पहुंचे हैं। वे बुधवार को पहलवाड़ा के जडखोर गोधाम में आयोजित श्री कृष्ण बलराम गौ आराधना महोत्सव में भाग लेंगे और धार्मिक कार्यक्रम के बाद वापिस दिल्ली लौटेंगे।