राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा में डॉ सुरेश कुमार(राजनीतिक विज्ञान )28 वर्ष के सकुशल कार्यकाल को सम्पूर्ण करके सेवानिवृत हुए। उनकी इस भावभीनी विदाई समारोह को बड़े धूमधाम से मनाया गया। उनके साथ आए हुए सभी सगे-संबंधियों का अभिनंदन किया गया। डॉ सुरेश कुमार को स्नेह-स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर, शॉल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा डोगरा को भी सम्मानित किया गया। उनके उज्जवल आगामी जीवन के लिए समस्त महाविद्यालय परिवार की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गईं। इस सुअवसर पर सभी प्राध्यापकों ने अपने वक्तव्य में सुरेश कुमार के साथ बिताए हुए अविस्मरणीय पलों को याद किया और उनकी उत्कृष्ट कार्य कुशलता की सराहना की। इस अवसर पर भूतपूर्व प्राचार्य डॉ अजायब सिंह बन्याल, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ जितेन्द्र ठाकुर , डॉ सुमन शर्मा एवं प्रोफेसर राजीव व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।