हिमाचल में 2 माह बाद टूटा ड्राई स्पेल,शिमला समेत मनाली में गिरे बर्फ के फाहे

Himachal News

प्रदेश लंबे इंतजार के बाद मौसम ने करवट बदली है. रविवार को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. करीब दो महीने से न तो बारिश हो रही थी और न ही बर्फबारी. लेकिन रविवार को दिनभर शीतल हवाओं के साथ शाम होते होते लाहुल स्पिति से लेकर शिमला में भी बर्फ के फाहे गिरे हैं. बर्फबारी के बाद किसानों बागवानों को सूखे से थोड़ी निजात मिली है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8 व 9 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है. रात को लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू, किन्नौर, मंडी और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है. सोलन, सिरमौर और बिलासपुर के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है. बारिश गरज चमक के साथ होगी. ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा में हल्की बारिश की संभावना है. लोगों से मौसम का पूर्वानुमान वक्त वक्त पर देखते रहने के लिए भी आग्रह किया गया है.लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद पुलिस मुस्तैद हो गई है. बर्फबारी की वजह से गाड़ियों में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया गया. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया है. पर्यटकों के रहने और खाने का इंतजाम भी स्थानीय प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. शाम को लाहौल स्पीति में फिसलन की वजह से खंगसर मोड़ पर कई वाहन आपस में टकरा गए हैं. राहत की बात है कि सड़क हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. मनाली-लेह मार्ग फिलहाल बाधित है. प्रशासन ने जरूरी काम पड़ने पर लोगों से सड़क मार्ग इस्तेमाल करने की अपील की है. सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतने के लिए भी कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *