नवरात्रों में टौणी देवी मंदिर के सामने खाई खोद कर भूली निर्माण कंपनी, श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में हो रही परेशानी

Himachal News

हमीरपुर 

एक ओर जहां नवरात्रों में मंदिरों को सजाया संवारा जाता है लेकिन दूसरी ओर एनएच निर्माण कंपनी ने माता मंदिर टौणी देवी के गेट के सामने नवरात्रों के दौरान बड़ी खाई डाल विकलांग पुजारिन और श्रद्धालुओं के लिए परेशानी पैदा कर दी। 5 अप्रैल को इस मंदिर में विशाल भंडारा है जिसमें हजारों लोग प्रसाद लेने आएंगे। आजकल भी रोजाना सैकड़ों लोग मंदिर में आ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि अगर निर्माण कंपनी ने यहां काम ही नहीं करना था तो नवरात्रों के दौरान बड़ी खाई डालने का क्या औचित्य था। इससे पहले भी निर्माण कंपनी कोल्हूसिद्ध मंदिर को नुकसान पहुंचा श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा चुकी है। अब माता मंदिर टौणी देवी के सामने पाइपों के उलझे जाल और खाई ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। टौणी देवी मंदिर कमेटी के प्रधान सरवन कुमार ने रोष जताया है कि एनएचएआई के मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड हाइवे के इंजीनियर भी उदासीन रवैया अपनाए हुए है और निर्माण कंपनी बेलगाम हो कार्य कर लोगों को परेशानी में डाले हुए है। उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल तक अगर टौणी देवी मंदिर के सामने एन एच निर्माण कंपनी हालात नहीं सुधरती तो जनता को फिर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उधर एनएचएआई के मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड हाइवे के साइट इंजीनियर सुशील से जब बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। एन एच हाईवे इंजीनियर अंकित सिंह ने कहा कि काम लगा हुआ है जबकि मौके पर न तो मशीनरी थी और न ही काम करने वाले। जब इंजीनियर अंकित सिंह को बताया गया कि 5 अप्रैल को टौणी देवी मंदिर में बड़ा भंडारा है और हजारों लोग आयेंगे तो उन्होंने कहा कि वह स्वयं मौके पर जा काम को शीघ्र करवाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *