शिमला में ईद-उल-फ़ितर के मौके पर मस्जिदों में नमाज़ अदा की गई. इस दौरान बालूगंज मस्जिद में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मोदी की सौगात बांटी गई. हिमाचल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल अहमद शाह के साथ शिमला ग्रामीण भाजपा नेता रवि मेहता ने बच्चों और नमाज़ियों को मोदी की सौगात पैकेट वितरित किए।
हिमाचल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिलाल अहमद शाह ने कहा कि एक महीने के रोजे के बाद आज ईद का मौका है. नवरात्रि भी चल रहे हैं ऐसे में प्रदेशवासियों को बधाई. नरेंद्र मोदी का सपना है कि गरीबी में जी रहे मुस्लिम लोगों का उत्थान हो इसको लेकर देशभर में मोदी की सौगात कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें बच्चों को राशन वितरित की जा रही है. इसको लेकर शिमला में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मस्जिद के मौलाना कासमी ने कहा कि एक महीने रोजे के बाद ईद का मौका आया है. उन्होंने कहा कि यह आल्हा की इबादत और आपसी भाईचारे का दिन है. इस दौरान मौलाना कासमी ने कहा कि कभी तीन तलाक और कभी वक्फ़ बोर्ड संशोधन बिल के ज़रिए डराने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि उस कौम को डराने की कोशिश की जा रही है जो कभी नहीं डरी है. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए वह मर मिटने के लिए भी तैयार हैं।