पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के करीबी सुजानपुर से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रणजीत राणा कांग्रेस में शामिल। सुजानपुर उपचुनाव में कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार

Himachal News

सुजानपुर 

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में रहे भाजपा  प्रत्याशी  कैप्टन रंजीत राणा ने आज कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। कैप्टन रंजीत राणा ने राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में कांग्रेस का पटका पहनकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की है। 

काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कैप्टन रंजीत राणा कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं जिसे देखते हुए आज इन सभी कयास पर पूर्ण विराम लग गया है।  आपको बता दें कि हिमाचल की राजनीति में हुए उठक पठक में उपचुनावों को लेकर कैप्टन रंजीत राणा ने पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी कि वह किसी भी हाल में चुनाव लड़ेंगे। रणजीत राणा ने कई बार अपने बयानों में जाहिर किया है कि अगर कोई भी पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वह आजाद चुनाव लड़ेंगे। जग जाहिर है कि भाजपा ने पहले ही कांग्रेस से आए हुई विधायको को टिकट दे दी है  तो भाजपा से टिकट मिलना तो संभव नहीं है। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी कैप्टन रंजीत राणा को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाती है या नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *