शिमला
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य के बयान जिसमें उन्होंने दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की बात कही थी से हिमाचल सरकार ने पल्ला झाड़ लिया है। सीपीएस संजय अवस्थी ने इस मामले में साफ तौर पर कहा है कि उनके बयान को उनका निजी बयान है। इससे सरकार को कुछ लेना देना नहीं है।
संजय अवस्थी ने कहा है कि यह उनका निजी विचार हो सकता है सरकार ने पूरे मामले को लेकर कमेटी का गठन किया है। संजय अवस्थी ने इसी बीच लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर मंत्रियों को नसीहत दी है कि जब जिम्मेदारी बड़ी हो तो सोच भी बड़ी रखनी चाहिए।