शिमला
हाइकोर्ट के CPS को हटाने के फैसले बाद एक बार फिर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गयी है।विपक्ष 6 CPS को हटाए जाने के बाद प्रदेश सरकार पर हमलावर है।वहीं CPS को हटाए जाने के हाइकोर्ट के फैसले को लेकर प्रदेश सरकार ने इस निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देने का मन बना लिया है। आज प्रदेश सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि इस फैसले को सरकार सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देकर अपना पक्ष रखेगी।यह बात आज उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रेस दिवस पर मीडिया से रूबरू होते हुए कही।वहीं इस CPS मूददे को लेकर उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष बड़ी जल्दबाजी में है।
उप मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बहुत जल्दबाजी में है जनता के फैसले को पचा नही पा रहा है।उन्होंने कहा कि CPS मामले में हाई कोर्ट के फैसले पर कानूनी विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। आज मंत्रिमंडल में भी इस मूददे पर चर्चा हुई है । सरकार सुप्रीम कोर्ट में जा रही है।वहीं इस मामले पर उन्होंने BJP के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा को पहले दिन से हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार रास नही आ रही है । हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उनके द्वारा डिसलाज (हटाने)करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।वह निरंतर रास्ते ढूंढते रहते हैं उनका जवाब जो है पूरी तरह राजनीतिक तौर पर दिया जाएगा । पहले भी पॉलीटिकल बैटल हुई और चुनाव हुए और सरकार को स्टेबल किया अब हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे और वहां पर अपना पक्ष रखेंगे
वहीं उप मुख्यमंत्री ने हर्ष महाजन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह अब हमारी विरोधी पार्टी है । वह अपनी रणनीतियां बना रहे हैं हम अपनी बनाएंगे।वहीं उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर कोई खतरा नहीं है हमारी सरकार स्टेबल है और उसको मजबूती देने के लिए जो भी कानूनी कदम उठाने पड़ेंगे वह उगाएंगे साथ ही राजनीतिक कदम भी उठाएंगे।