जीएसटी दरों में कमी: हिमाचल में सस्ता होगा सीमेंट, होटल और वाहन, उपभोक्ताओं को राहत
जीएसटी दरों में हाल ही में की गई कटौती के बाद हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं को कई वस्तुओं पर राहत मिलने वाली है। सोमवार से सीमेंट के बैग के दाम में 30 से 40 रुपये तक की कमी आएगी। इसके साथ ही होटलों में कमरे, सेब की पैकिंग सामग्री, कृषि उपकरण और अन्य उत्पाद भी सस्ते मिलेंगे।
सीमेंट के ब्लॉक भी अब कम कीमत पर उपलब्ध होंगे, जिससे निर्माण उद्योग को लाभ मिलेगा। पहले से आपदा की चपेट में आए पर्यटन उद्योग को भी इससे राहत मिलने की उम्मीद है। शिमला, मनाली और अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों पर होटलों के कमरों के दाम घटेंगे, जिससे पर्यटकों को भी फायदा होगा।
कृषि उपकरण की कीमतों में भी कमी आएगी, जो पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ी परिवहन लागत को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण है। हालांकि, सरिया पहले से ही 18 प्रतिशत जीएसटी के अंतर्गत था, इसलिए इसके दामों में कोई बदलाव नहीं होगा। सेब सीजन के चलते कार्टन और ट्रे की कीमतें भी कम होंगी; 12 प्रतिशत से घटकर अब 5 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा।
सीमेंट की नई कीमतें:
- बिलासपुर में एसीसी गोल्ड सीमेंट: 480 रुपये से घटकर 440-445 रुपये प्रति बैग
- एसीसी सुरक्षा सीमेंट: 425 रुपये से घटकर 390-395 रुपये
- बांगड़ सीमेंट: 410 रुपये से घटकर 380 रुपये
- अल्ट्राटेक सीमेंट: 425 रुपये से घटकर 390 रुपये
विक्रेताओं ने बताया कि सोमवार से उपभोक्ता कम कीमत पर सीमेंट खरीद सकेंगे।
इसके अलावा, जीएसटी में कटौती के चलते वाहनों की कीमतों में भी कमी आएगी। नवरात्र से पहले ही राज्य भर में 10 हजार से अधिक वाहनों की बुकिंग हो चुकी है। राजधानी शिमला में दोपहिया और चारपहिया वाहनों की 400 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। अकेले तारादेवी गोयल मोटर्स में 250 कारों की बुकिंग दर्ज की गई। कांगड़ा में 123 और सिरमौर में 150 से अधिक वाहनों की बुकिंग हो चुकी है।