हिमाचल बंद का शिमला में नहीं दिखेगा असर, खुले रहेंगे सभी बाजार, हिंदू संगठनों ने 14 सितम्बर को किया था बंद का आह्वान

Himachal News

शिमला
विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू जागरण मंच सहित अन्य हिंदू संगठनों ने संजौली में प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार 14 सितंबर को हिमाचल बंद का आवाहन किया है लेकिन राजधानी शिमला में इसका असर देखने को नही मिलेगा।शिमला में14 सितंबर को सभी बाजार खुले रहेंगे। यह बात शिमला व्यापार मंडल के उप प्रधान राजकुमार अग्रवाल ने कही है। बता दें हिन्दू संगठनों ने प्रदेश भर में दोपहर तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखने का आवाह्न किया था और हिन्दू समाज पर हो रहे हमले का विरोध करे प्रदेश में बढ़ती अवैध तहबाजारी के विरोध में बंद रखने का फैसला लिया था

राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि शिमला के व्यापारी इस घटना के विरोध में पहले ही रोष व्यक्त कर चुके हैं। बीते कल शिमला में प्रदर्शन के साथ 1 बजे तक बाजारों को बंद रखा गया है। शनिवार को हिंदू संगठनो के बंद की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में राजधानी शिमला के सभी बाजार कल खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सन्देश वायरल हो रहा है जिससे दुकानदारों और शिमला वासियोँ में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी ,लेकिन यह जो सन्देश वायरल हो रहा है उसकी शिमला व्यापार मंडल को कोई आधिकारिक जानकारी नही है।इसलिए उन्होंने कहा कि शिमला व्यापार मंडल के साथ ढली से लेकर टूटू तक व छोटा शिमला व अन्य उपक्षेत्रों के सभी बाजार खुले रहेंगे।इस बाबत दुकानदारों को सूचना दे दी गयी है कि शिमला व्यापार मंडल का इस तरह का कोई आह्वान नही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *