हिमाचल सरकार भर्ती करेगी 500 पशु मित्र, 4 घंटे ड्यूटी पर मिलेगा ₹5000 मानदेय

Himachal News

शिमला,

वन मित्र योजना के बाद अब सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने पशु मित्र भर्ती करने का निर्णय लिया है। पशुपालन विभाग में 500 मल्टी टास्क वर्कर (चतुर्थ श्रेणी) पदों पर यह नियुक्तियां की जाएंगी। सरकार ने इसके लिए पशु मित्र पॉलिसी-2025 अधिसूचित कर दी है।

पात्रता और टेस्ट

  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
  • आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष
  • ग्राउंड टेस्ट अनिवार्य: उम्मीदवार को 25 किलो भार उठाकर 100 मीटर दूरी एक मिनट में पूरी करनी होगी।

चयन प्रक्रिया

  • जिला स्तर पर चयन समिति बनेगी, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम करेंगे।
  • सहायक निदेशक व वरिष्ठ वेटनरी ऑफिसर समिति के सदस्य होंगे।
  • मेरिट में 85 अंक शैक्षणिक योग्यता के लिए रखे जाएंगे।
  • पंजीकृत पशुओं वाले अभ्यर्थियों को अधिकतम 4.5 अतिरिक्त अंक मिलेंगे।
  • पंचायत के स्थानीय निवासी, एससी-एसटी-ओबीसी, विधवा/एकल नारी, बीपीएल परिवार, अकेली बेटी/अनाथ, भूमि रहित परिवार व एनएसएस सर्टिफिकेट धारकों को भी अतिरिक्त अंक मिलेंगे।

ड्यूटी और सुविधाएं

  • रोजाना 4 घंटे कार्य लिया जाएगा।
  • मानदेय: ₹5000 प्रतिमाह
  • एक महीने में एक अवकाश मिलेगा।
  • महिलाओं को 180 दिन मातृत्व अवकाश, गर्भपात की स्थिति में 45 दिन छुट्टी
  • नियुक्ति चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर की जाएगी।

पदों का जिलावार बंटवारा

  • बिलासपुर – 17
  • भरमौर – 06
  • पांगी – 05
  • चंबा – 29
  • हमीरपुर – 28
  • धर्मशाला – 72
  • पालमपुर – 51
  • किन्नौर – 13
  • कुल्लू – 14
  • लाहुल-स्पीति – 03
  • काजा – 02
  • मंडी – 67
  • शिमला – 78
  • ज्यूरी – 05
  • सिरमौर – 37
  • सोलन – 36
  • ऊना – 36

विपक्ष का सवाल

कांग्रेस ने चुनाव से पहले 58 साल की पक्की नौकरी और पेंशन का वादा किया था। लेकिन सत्ता में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स नर्सों की भर्ती और अब वन मित्र व पशु मित्र जैसी अस्थायी योजनाओं को लागू करने पर विपक्ष सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *