रेवेन्यू बढ़ाने की कवायद में जुटा HPTDC, पहले फेज में 3 बड़े होटलों का होगा रेनोवेशन

Himachal News

रेवेन्यू के आधार पर बनाई तीन श्रेणियां

शिमला
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने शिमला में निगम की मैनेजर और DDO के साथ बैठक की इस बैठक में पैटर्न विकास निगम के रेवेन्यू बढ़ाने और होटल को बेहतर बनाने जैसे विषयों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि उनकी अध्यक्षता में पहली बार पर्यटन विकास निगम ने साल 2022-23 में 100 करोड़ के टर्नओवर का आंकड़ा पार किया. रेवेन्यू बढ़ाने की दृष्टि से निगम के होटल को रिनोवेट किया जाएगा इस कड़ी में तुरंत प्रभाव से एचपीटीडीसी के तीन होटल ट्रिपल एच, पीटर हाफ और होटल हमीर को रिनोवेट किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक सुधीर शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि सुधीर शर्मा झूठ फैला रहे हैं और वह उन पर मानहानि का दवा करने को लेकर विचार करेंगे।

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटल में बेहतर सुविधा देने और रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर निगम के मैनेजर और DDO के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि साल 2022-23 में निगम ने पहली बार 100 करोड़ के टर्नओवर का आंकड़ा पार किया. उन्होंने कहा कि साल 2022-23 में निगम ने 109 करोड़ और साल 2023 24 में निगम ने 105 करोड़ का टर्नओवर किया है. उन्होंने कहा कि निगम का विचार था कि पर्यटन विकास निगम के काम से कम तीन बड़े होटलों को फाइव स्टार फैसिलिटी के साथ तैयार किया जाए लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश है कि जल्द से जल्द निगम का रेवेन्यू बढ़ाया जाए ऐसे में तुरंत प्रभाव से निगम होटल होलीडे होम पीटर हाफ और होटल हमीर को रिनोवेट करेगा. उन्होंने कहा कि निगम के होटल को तीन श्रेणियां में बांटा गया है इसमें ए श्रेणी के होटल अधिक मुनाफा कमाने वाले भी श्रेणी में सामान्य मुनाफा और सी श्रेणी में सबसे कम मुनाफा कमाने वाले होटल को रखा गया है बाली ने कहा कि इसी आधार पर निगम के होटल को रिनोवेट किया जाएगा. पैटर्न विकास निगम का उद्देश्य है कि जल्द से जल्द निगम के रेवेन्यू को बढ़ाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *