शिमला के घनपेरी में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,शव को आंगन में जलाने की कोशिश,आरोपी गिरफ्तार

Himachal News

शिमला

शिमला के शोघी में घनपेरी गांव से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में दफनाने और जलाने की कोशिश की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बालूगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 के तहत मामला दर्ज किया है। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस निर्मम हत्या से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान गुलशन ( 25 से 30 के बीच) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति की पहचान तोता राम पुत्र पूर्णचंद के तौर पर हुई है आरोपी पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। यह दिल दहला देने वाली घटना बालू गंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गांव घनपेरी की है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इस जघन्य वारदात को अकेले अंजाम दिया। पुलिस को जब गुलशन का अधजला शव उसके ही घर के आंगन में गड्ढे में दबा हुआ मिला तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पड़ोसियों को आरोपी के घर से संदिग्ध गतिविधियां नजर आईं। इसके बाद गुलशन के परिजनों को सूचना दी गई। मृतक महिला के भाई अक्षय ने पुलिस को बताया कि 14 मई को जब उनकी मां ने गुलशन से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद मिला था। बार-बार कॉल न लगने पर परिवार को अनहोनी की आशंका हुई और वे एक रिश्तेदार के साथ गांव पहुंचे।

गांव पहुंचने पर उन्हें तोता राम का व्यवहार बेहद संदिग्ध लगा। जब उन्होंने घर के आंगन में देखा तो वहां खुदा हुआ गड्ढा नजर आया। उसी में गुलशन का अधजला शव मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि शव को जलाने के लिए पेंट और लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया था ताकि पहचान मिटाई जा सके। लेकिन आरोपी अपनी साजिश को पूरी तरह अंजाम नहीं दे पाया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तोता राम हत्या के बाद स्वयं शोघी पुलिस चौकी पहुंचा और झूठी कहानी गढ़ते हुए कहा कि उसकी पत्नी लापता हो गई है। लेकिन जब पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो सच सामने आ गया।

जानकारी अनुसार गुलशन और तोता राम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और उनका एक तीन वर्षीय बेटा भी है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही गुलशन को दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *