अंवेडकर भवन फतेहपुर में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम पर दी जानकारी

Himachal News

फतेहपुर,

शनिवार को अंवेडकर भवन फतेहपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम और वृद्धजनों के अधिकारों के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी फतेहपुर अनूप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में नजदीकी पंचायतों के प्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान वृद्धजनों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं और उनके लाभों के बारे में भी जानकारी साझा की गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य जनता में जागरूकता बढ़ाना और वृद्धजनों के अधिकारों के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *