23 जून को शिमला में इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 6 देशों के बॉक्सर दिखाएंगे दम

Himachal News

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 23 जून को इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की स्मृति और जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इस भव्य प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेशनल बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।

प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र स्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भारत समेत छह देशों—रूस, वियतनाम, दक्षिण कोरिया, फिलीपींस, थाईलैंड और उज्बेकिस्तान—के प्रोफेशनल बॉक्सर भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि शिमला में 2023 में भी इस चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया था, जिसे दर्शकों ने भरपूर समर्थन और प्रेम दिया था।इस बार चैंपियनशिप में रोहड़ू की महिला बॉक्सर मीनाक्षी 60 किलोग्राम वर्ग में रूस की बॉक्सर के खिलाफ रिंग में उतरेंगी।

आयोजकों का कहना है कि शिमला में पिछले आयोजन में दर्शकों का जोश और उत्साह देखने लायक था, वैसा माहौल उन्हें दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिला।

इस बॉक्सिंग चैम्पिनशिप का उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। वहीं समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह, नगर निगम के महापौर और उपमहापौर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

आयोजक मंडल का मानना है कि यह टूर्नामेंट न केवल खेल प्रेमियों बल्कि शिमला घूमने आए पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *