
चंबा : पिछले लगभग दो माह से बारिश न होने के कारण प्रदेश सूखे की मार झेल रहा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले लगभग 112 वर्षों मे ऐसा हुआ है। इसको लेकर एकतरफ प्रदेश के किसान निराश हैं तो दूसरी तरफ बागवान। वहीं अगर हम इन सब से हट कर अन्य भागों की बात करें तो चम्बा का ऐतिहासिक चौगान भी बारिश न होने की वजह से सूख गया है। इसको लेकर चम्बा के बुद्धिजीवी वर्ग ने प्रशासन से हाइड्रैंट सिस्टम के माध्यम से चौगान की सिचाईं करने की मांग उठाई थीं। लेकिन अपरिहार्य कारणों से इस मांग को पूरा नहीं किया जा सका। लेकिन चम्बा के सदर विधायक नीरज नैयर ने स्वयं इस मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन व संबंधित विभाग को हाइड्रैंट सिस्टम के माध्यम से चौगान की सिचाईं करने के आदेश जारी कर दिये हैं। इस पर अमल करते हुए शनिवार से ही चौगान की भरपूर सिचाईं होनी शुरू हो गई है। इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए चम्बा के नागरिकों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।
