जगत नेगी बोले, निर्दलीय तीनों विधायकों के इस्तीफे के पीछे की वजह उनकी स्वेच्छा है या भाजपा का दबाव और प्रलोभन?

Himachal News

शिमला
प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर हमला बोला है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार गिराने की असफल कोशिश भाजपा ने की थी अब यह स्पष्ट हो गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कराने पर भाजपा अड़ी हुई है। इस मामले में अब भाजपा के लोग प्रदेश के राज्यपाल को भी खींच लाए हैं। नेगी ने कहा कि इन विधायकों के इस्तीफे के पीछे दबाव और प्रलोभन है इसको लेकर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत भी दी है।

सुक्खू सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा वर्तमान में भाजपा के लोग तीनों निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार न होने की बात कर रहे हैं। जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बारे में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत भी दी है। और जानना चाहा है कि तीनों विधायकों के इस्तीफे के पीछे की वजह उनकी स्वेच्छा है या भाजपा का दबाव और प्रलोभन? इसकी जांच को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी गई है। जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस शिकायत पत्र में उन्होंने विधायकों के इस्तीफे से पहले के 30 दिनों का पुरा ब्यौरा दिया है, जिसमें इस्तीफा से 30 दिन पहले से यह तीनों निर्दलीय विधायक भाजपा के आश्रय में प्रदेश के बारह पांच सितारा होटल में रुके और हेलीकॉप्टर में घूमते रहे। दिल्ली और ऋषिकेश में भाजपा के लोगों ने इनको बंधी बनाकर रखा। वहीं अब भाजपा के लोगों ने इस मामले में प्रदेश के राज्यपाल को भी शामिल कर लिया है।भाजपा के लोग प्रदेश के राज्यपाल पर दबाव बनाकर इन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा स्वीकार करने की कोशिश कर रहे हैं।

वहीं इस दौरान जगत सिंह नेगी ने कहा कि बीते समय में प्रदेश में सरकार गिराने की नापाक कोशिश की गई। अब यह स्पष्ट हो गया है कि सारा का सारा षड्यंत्र भारतीय जनता पार्टी ने रचा। जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समय था। इसके बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग गई लेकिन भाजपा की घिनौनी हरकत के चलते प्रदेश में सारे विकास के काम बाधित हुए। भाजपा के लोगों ने गारंटीयां पूरी न होने लेकर झूठा प्रचार किया। सरकार ने ओपीएस बहाली की, महिलाओं को 1500 देने की गारंटी के तहत योजना शुरु की लेकिन बीजेपी इसकी शिकायत लेकर भाजपा के लोग इलेक्शन कमीशन चले गए। इस दौरान जगत सिंह नेगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा नेताओं ने जो राज्यसभा चुनावों में जो हरकत की वह असंवैधानिक होने के साथ साथ अपराधिक घटना भी थी। इसको लेकर इलेक्शन कमीशन को उन्होंने लिखित शिकायत भी दी थी लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। भाजपा देश में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *