न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया होंगे हिमाचल हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

Himachal News

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को नए मुख्य न्यायाधीश मिल गए हैं। न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया हिमाचल के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। मौजूदा वक्त में वे पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज हैं। इसी हफ्ते संधावालिया पदभार ग्रहण कर सकते हैं।

इस संबंध में भारत सरकार के सह सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।इसी हफ्ते में शिमला से राजभवन में शपथ ग्रहण कर सकते हैं।

दरअसल, 11 जुलाई, 2024 न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश पद के लिए अनुशंसित किया गया था। अब जस्टिस संधावालिया को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले 19 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहे राजीव शकधर रिटायर हो चुके हैं. उनकी रिटायरमेंट के बाद से न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान हिमाचल उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

59 साल के जस्टिस गुरमीत सिंह ने साल 1986 में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की थी. साल 1989 में उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एलएलबी की. इसी साल वह पंजाब एवं हरियाणा के बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट जुड़ गए. जस्टिस गुरमीत लीगल पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं. उनके पिता साल 1978 और साल 1983 के बीच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और साल 1983 से साल 1987 के बीच पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *