कांगड़ा,
जिले के बनेर खड्ड में रविवार को नहाते समय एक 19 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान साजन कुमार पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी छोटी हलेड़ के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार साजन रविवार दोपहर करीब 3 बजे अपने दो दोस्तों के साथ कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन के निकट स्थित शिव मंदिर के पास बनेर खड्ड में नहा रहा था। इस दौरान अचानक वह गहरे पानी में डूब गया।
स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।