कुल्लू दशहरा उत्सव : सुरक्षा चाक-चौबंद, 1200 पुलिस जवान तैनात, 150 CCTV कैमरों से होगी निगरानी

Himachal News

कुल्लू,

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कुल्लू दशहरा उत्सव इस बार 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित होगा। उत्सव को सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

1200 पुलिसकर्मी और होमगार्ड होंगे तैनात
एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि इस बार सुरक्षा के लिए 1200 से अधिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। पूरे शहर को 14 सेक्टरों में बांटा गया है, जिनकी कमान सेक्टर ऑफिसर संभालेंगे। इसके साथ ही वर्दी और सिविल ड्रेस में तैनात जवान हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे।

CCTV और ड्रोन से निगरानी
दशहरा मैदान और शहरभर में 150 हाईटेक CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें नाइट विजन, नंबर प्लेट स्कैनिंग और हाई जूम जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा 2 ड्रोन टीम भी बनाई गई हैं जो भीड़ और यातायात पर निगरानी रखेंगी।

वरिष्ठ अधिकारी संभालेंगे कमान
डीआईजी मध्य रेंज मंडी राहुल नाथ को उत्सव प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, पूर्व एसपी कुल्लू पदम चंद भी कानून व्यवस्था को संभालने के लिए विशेष तौर पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें भी तैनात की जाएंगी।

ट्रैफिक और बैरियर व्यवस्था
बजौरा से लेकर बाशिंग तक जगह-जगह नाके और बैरियर लगाए जाएंगे। यहां आने-जाने वाले हर वाहन और यात्री की जांच होगी। ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए विशेष रोडमैप तैयार किया गया है। रामशिला और बजौरा में मुख्य नाके स्थापित किए जाएंगे।

नशा तस्करी पर कड़ी नजर
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि दशहरा उत्सव की आड़ में ड्रग्स और चरस की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को प्रवेश से पहले गहन निरीक्षण से गुजरना होगा।

निरीक्षण और तैयारियां
एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी ने ढालपुर मैदान का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *