कुल्लू
पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए अभियान में नशा तस्करो को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। पुलिस की टीम ने कुल्लू में एक युवक से चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भुंतर की टीम ने दियार चौक के पास नाकाबंदी व यातायात चेकिंग के दौरान एक वाहन नं. HP34B 0986 को चेकिंग के लिए रोका तो चेकिंग के दौरान चालक अरुण कुमार (39 वर्ष) पुत्र श्री प्रताप चंद निवासी गांव बड़ा भुईन डाकघर तहसील भुंतर जिला कुल्लू के कब्जे से 8.54 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की है। इस संदर्भ में आरोपी अरुण कुमार के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 21, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगामी करवाई जारी है।