शिमला,
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मंगलवार को कई विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने चैड़ पुल का लोकार्पण किया, जो 25 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस पुल से आसपास की पंचायतों के सैकड़ों लोगों को सुविधा मिलेगी।
मंत्री ने बणी पंचायत में बणी से परोला सड़क का शिलान्यास किया, जिसके निर्माण के लिए 20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। 740 मीटर लंबी यह सड़क क्षेत्र के ग्रामीणों की आवाजाही को सुगम बनाएगी।
विकास कार्यों को राजनीति से जोड़ना गलत: अनिरुद्ध सिंह
जनसभा को संबोधित करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि विकास कार्य जनता के लिए होते हैं, न कि किसी राजनीतिक दल के लिए। “जनप्रतिनिधि सबके होते हैं, इसलिए जनता के हित में कार्य राजनीति से ऊपर उठकर होने चाहिए,” उन्होंने कहा।
फागू और मखड़ोल में नई घोषणाएं
मंत्री ने फागू क्षेत्र में मंदिर परिसर के मार्ग को पक्का करवाने की घोषणा की और बताया कि तीन लाख लीटर क्षमता वाले स्टोरेज टैंक का टेंडर जारी हो चुका है। उन्होंने जल शक्ति विभाग को पानी की आपूर्ति नियमित करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा, बणी पंचायत घर के फर्नीचर के लिए वित्तीय सहायता और परोला महिला मंडल को विधायक निधि से ₹25,000 देने की घोषणा की।
सड़क और जल परियोजनाओं को मिली नई रफ्तार
अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में अब तक एफआरए के तहत 28 सड़कों को मंजूरी मिल चुकी है, जिनमें से 15 सड़कों पर कार्य जारी है। “लगभग 4.5 करोड़ रुपये का बजट लोक निर्माण विभाग को जारी किया गया है,” उन्होंने कहा।
शलोघाट में जनसभा के दौरान मंत्री ने बताया कि थरमटी से थानाजुब्बड़ मार्ग के लिए 5 करोड़ 64 लाख रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। नाबार्ड योजना के तहत इसका निर्माण जल्द शुरू होगा। उन्होंने गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर और लाइन को अपग्रेड करने की घोषणा की।
मॉडल पंचायत घरों से बदलेगा ग्रामीण ढांचा
मंत्री ने कहा कि राज्यभर में मॉडल पंचायत घरों के लिए एक समान डिज़ाइन तैयार किया गया है। “कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में 17 करोड़ रुपये से नए पंचायत घर बन रहे हैं,” उन्होंने बताया। मखड़ोल पंचायत में 45 लाख रुपये से विकास कार्य चल रहे हैं और तीन सड़कों को एफआरए की मंजूरी मिल चुकी है।
मखड़ोल पंचायत घर का लोकार्पण
मंत्री ने मखड़ोल पंचायत के नए पंचायतघर का लोकार्पण किया, जिसकी लागत ₹1.14 करोड़ रही। दो मंजिला इस भवन में प्रधान कार्यालय, पंचायत सचिव कक्ष, रसोई, बैठक हॉल, पुस्तकालय और सभागार जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम ठियोग डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, एसडीओ लोक निर्माण विभाग पंकज शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम कृष्ण शांडिल, प्रधान सीमा वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, शीनम कटारिया, बीडीसी बलविंदर बल्लू, किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजकमल शर्मा, रमेश वर्मा, अजय शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।