सुजानपुर
ग्राम पंचायत खैरी के बूथ खैरी में विधायक कै रणजीत सिंह ने गाँव वासियो की जनसंस्याओं क़ो सुना और अधिकतर समस्यायों का मौके पर निपटारा किया। विधायक का गाँव में पहुंचने पर गरमजोशी के साथ गाँव वासियो ने स्वागत किया और क्षेत्र के विकास व मुख्यतौर पर गाँव वासियो ने संधोल सड़क मार्ग के लिए विधायक कै रणजीत सिंह जी का धन्यवाद व्यक्त किया। गाँव वासियो ने पशुओं के वचाव हेतु तार व पानी की समस्या के बारे में विधायक कै रणजीत सिंह जी क़ो अवगत करवाया। विधायक ने गाँव वासियो क़ो आश्वासन देते हुए कहा की तार हर क्षेत्र में लगाई जाएगी जिसकी प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है और पानी की समस्या का भी जल्द निपटारा होगा। विधायक ने कहा कि जैसे हमने सुजानपुर शहर के लिए एक नारा दिया था हमारा सुजानपुर प्यारा सुजानपुर और वो धरातल पर भी करके दिखाया वैसे ही हम विधानसभा सुजानपुर क़ो श्रेष्ठ विधानसभा बनाएंगे और क्षेत्र में विकास कि कोई भी कमी नहीं आने देंगे।मौके पर कांग्रेस नेता प्यार चंद जी के साथ गाँव के हमारा ज्येष्ठ श्रेष्ठ, वरिष्ठ व मातृ शक्ति उपस्थित रही