चम्बा
आज एनएसयूई इकाई महाविद्यालय चम्बा द्वारा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के ख़िलाफ़ विशाल धरना प्रदर्शन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य हाल ही में जो SPU मंडी द्वारा BA द्वितीय वर्ष का जो परिणाम घोषित किया गया जिसमे spu मंडी द्वारा जो विद्यार्थीयो के साथ ग़लत किया गया उसके ख़िलाफ़ विशाल धरना प्रदर्शन किया गया
इस उपलक्ष्य पर इकाई अद्यक्ष मुकेश शर्मा का कहना है की जो छात्र 1st year में 70% मार्क्स लेकर पास हुए है और सेकण्ड ईयर में आठ पेपर में फ़ेल है इससे साफ़ तौर पर पता चलाता है की SPU यूनिवर्सिटी ठेकेदार की तरह पैसे खाने पर तुली है जो सरासर ग़लत है इसके साथ साथ जो BCom का संस्कृत महाविद्यालय का रिज़ल्ट ख़राब आया है उसके ख़िलाफ़ भी धरना प्रदर्शन किया गया मुकेश शर्मा द्वारा यह साफ़ साफ़ SPU मंडी को चेतावनी दी गई की अगर कुछ दिनों में यह रिज़ल्ट को अपडेट नहीं किया जाता तो महाविद्यालय को भी ताले लगा दिये जाएँगे इसके संदर्ब में आज SPU मंडी के कुलपति को महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन पत्र सौंपा गया इस उपलक्ष्य पर उपाध्यक्ष पंकु कार्तिक करण महासचिव यमन राणा मिंटू राकेश महेश ऋषि रितिक आदि एनएसयूई के समस्त कार्यकर्ता साथ मोजूद रहे