राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर देशभक्त सरदार अजीत सिंह यादगार सभा द्वारा शहर के गांधी चौक में एक पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएसपी डलहोजी हेमंत ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस मौके पर उपस्थित सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान गाया गया और सभी ने राष्ट्रहित में सद्भाव और शांति बनाए रखने का संकल्प लिया।
डीएसपी हेमंत ठाकुर ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गांधी जी के विचारों और उनके संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने युवाओं से गांधी जी के आदर्शों को आत्मसात करने की अपील की।