काँगड़ा (संजीव कुमार)
उपमण्डल फतेहपुर के कस्बा बरोट स्थित जनता पैलेस में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी संघ के सौजन्य से सहकारी शिक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे फतेहपुर विधायक एवं राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष भबानी सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यतिथी शिरकत की ।
कार्यशाला के दौरान सहकारिता क्षेत्र से जुड़े लोगों ने सहकारिता से रोजगार सृजन करने पर जोर दिया तो वहीं मुख्यतिथी ने देश व प्रदेश के विकास में सहकारिता की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उसकी सराहना की ।
भबानी सिंह पठानिया ने कहा सहकारिता का एक बहुत बड़ा योगदान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के उत्थान से जुड़ा हुआ है । साथ ही कहा सरकार भी सहकारिता के क्षेत्र बढ़ाबा देने पर जोर दे रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उक्त क्षेत्र से जुड़कर अपनी आजीविका कमा सके ।
इससे पूर्व मुख्यतिथी के कार्यशाला स्थल पर पहुँचने पर हिमकोफैड डायरेक्टर रघुबीर सिंह पठानिया, पल्ली बनाल सोसाइटी सचिब सुशील शर्मा सहित अन्य द्बारा जोरदार स्वागत किया गया ।