21 दिसंबर को अगली सुनवाई
शिमला संजौली मस्जिद विवाद को लेकर नगर निगम कोर्ट शिमला में सुनवाई हुई। शाम चार बजे शुरू हुई सुनवाई के दौरान निगम कोर्ट ने संजौली मस्जिद की 3 अवैध मंजिलों को गिराने की अनुमति दे दी है। इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए 2 महीने का समय दिया गया है। वक्फ बोर्ड की देखरेख ये निर्माण हटाया जाएगा। 12 सितंबर को मस्जिद कमेटी ने खुद इन मंजिलों को गिराने की अनुमति मांगी थी। बचे हुए ग्राउंड फ्लोर और पहले हिस्से को लेकर अब मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को होगी।