एचआरटीसी बस पर हुए हमले से बचने के लिए सीट के नीचे छिपी सवारियां

Himachal News

हमीरपुर

पंजाब और हिमाचल खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले के मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। मंगलवार शाम को पंजाब में चंडीगढ़ से हमीरपुर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर जो हमला हुआ है उस से पंजाब और इसके दूसरे इलाकों में जाने वाली परिवहन की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों में डर का माहौल बन गया है घटना के बाद हमीरपुर डीपू के बस यहां लौट आई है।

वहीं हमीरपुर डिपो के डीडीएम राजकुमार पाठक ने बताया कि घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि बस और स्टाफ की सुरक्षा के लिए भी जल्द उचित कदम उठाने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि घटना को लेकर चंडीगढ़ में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *