हमीरपुर.
जिला हमीरपुर के एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन कक्षा के दौरान अश्लील वीडियो चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस शर्मनाक घटना से छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी हैरान और आक्रोशित हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टियाँ घोषित की गई थीं, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन कक्षाएँ शुरू करने के निर्देश दिए थे। 4 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे जब शिक्षिका ऑनलाइन कक्षा ले रही थीं, तभी अचानक अश्लील वीडियो स्क्रीन पर चल पड़ा। इस हरकत से छात्र-छात्राएँ घबराकर तुरंत अभिभावकों को सूचित करने लगे।
अभिभावकों ने इसकी शिकायत स्कूल प्रधानाचार्य को दी, जिसके बाद मामला पुलिस चौकी टोनी देवी में दर्ज करवाया गया। अब पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक मोही चौहान ने बताया कि शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत सौंप दी है। विभाग ने साफ किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।