*जनहित, लोकहित और सामाजिक कार्य मेरी प्राथमिकता : यादविंदर गोमा*

Himachal News

आयुष युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के जांगल में 45 लाख से निर्मित प्रवेश द्वार और वन निरीक्षण कुटीर का लोकार्पण किया। मंत्री ने 7 लाख से जांगल बालकरूपी सड़क मार्ग पर बने प्रवेश द्वार और 38 लाख से बने वन विभाग के निरीक्षण कुटीर लोगों को समर्पित किया।

जांगल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आलमपुर जांगल क्षेत्र में आयुर्वेद का 10 बिस्तरों का अस्पताल आरंभ किया जाएगा और इसकी अधिसूचना 31 मार्च से पहले जारी कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि आलमपुर की अस्थाई पुलिस चौकी को वर्तमान सरकार ने स्थाई पुलिस चौकी का दर्जा दिया और 31 मार्च के पश्चात इसके भवन का निर्माण कार्य भी आरम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पपरोला गांव को आलमपुर से जोड़ने के लिए न्यूगल नदी पर साढे आठ करोड रुपए की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है।

गोमा ने कहा कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनहित, लोकहित और सामाजिक सभी कार्यों को पूर्ण करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारकर लोगों की सेवा में समयबद्व समर्पित करने के निर्देश विभागों को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार, सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्याओं और मांगों का समाधान ही उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि लोगों ने जो आशीर्वाद और विश्वास उनपर जताया है वे अपने सामर्थ्य और क्षमता के अनुरुप कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जांगल चौक, जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रमुख स्थानों में है और इसका सौंदर्यीकरण के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि उन्होंने जांगल चौक पर सोलर हाई मास्ट लाइट, प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में 20 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने विद्यालय में गेट और चार दिवारी के लिए 3 लाख और बास्केटबॉल सिंथेटिक ग्राउंड के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय नाले के तटीयकरण का भी आश्वासन दिया। इससे पहले अरण्यपाल, वासु कौशल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और पालमपुर वन मंडल तथा जयसिंहपुर क्षेत्र में वन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में जसवंत डढवाल, पूर्व प्रधान विक्रम मेहरा, बीडीसी सदस्य विनय खरोटिया, उपप्रधान संजय कुमार, सुरिंदर राणा, अधिशासी अभियंता सुरजीत कुमार, बीडीओ सिकंदर कुमार, डॉ अनिता शर्मा, नायब तहसीलदार राजीव शर्मा सहित गणमान्य लोग और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *