शिमला,
पॉलिथीन मुक्त हिमाचल का सपना अभी अधूरा दिख रहा है। सरकार की सख्त हिदायतों और समय-समय पर चलाए जा रहे निरीक्षण अभियानों के बावजूद प्रदेश में पॉलिथीन का उपयोग धड़ल्ले से जारी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में जुलाई माह तक 2,694 स्थानों पर निरीक्षण कर 216 दुकानदारों के चालान किए और ₹3,05,505 जुर्माना वसूला।
अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र राठौर ने बताया कि विभाग की टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं और पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर गारबेज एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जिलावार कार्रवाई
- मंडी जिला में सबसे अधिक 42 चालान कर ₹31,500 जुर्माना वसूला गया।
- सोलन जिला में 33 चालान कर सबसे ज्यादा ₹1,04,500 का जुर्माना लगाया गया।
- बिलासपुर में 28 चालान से ₹50,500 वसूला गया।
- चंबा में 27 चालान से ₹26,000 का जुर्माना।
- कांगड़ा में 15 चालान कर ₹44,000 वसूला गया।
- सिरमौर में 19 चालान से ₹15,000।
- ऊना में 20 चालान कर ₹13,005।
- कुल्लू में 2 चालान से ₹3,000।
- शिमला में 3 चालान से ₹1,500।
- हमीरपुर और लाहौल-स्पीति में कोई चालान दर्ज नहीं हुआ।
चुनौतियाँ बनी रहीं
प्रदेश में पॉलिथीन की रोकथाम को लेकर निरीक्षण तो हो रहे हैं लेकिन विकल्पों की कमी और उपभोक्ताओं की जागरूकता न होने के चलते दुकानदार अब भी इसका उपयोग कर रहे हैं। यही वजह है कि लगातार कार्रवाई के बावजूद पॉलिथीन पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है।