अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब ने भेजी 161 राहत किटें, मुख्यमंत्री ने संगठनों की मानवता और सहयोग की सराहना की
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को ओक ओवर से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री से भरे पांच वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह राहत सामग्री अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब द्वारा प्रदान की गई है, जिसमें कुल 161 राहत किटें शामिल हैं। इन किटों में सूखा राशन, बर्तन, कंबल, तिरपाल और अन्य आवश्यक वस्तुएं हैं। प्रशासन इन सामग्रियों को संबंधित उपमंडल मजिस्ट्रेटों (SDMs) के माध्यम से प्रभावित परिवारों तक पहुंचाएगा।
सीएम सुक्खू ने जताया आभार, कही भावनात्मक बात
मुख्यमंत्री सुक्खू ने लायंस क्लब के इस मानवीय सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस मानसून सीजन में हिमाचल को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
उन्होंने कहा – “राज्य ने न केवल बहुमूल्य जनहानि देखी है, बल्कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को भी गंभीर क्षति हुई है। ऐसे में समाजसेवी संगठनों का आगे आना राहत की बड़ी उम्मीद जगाता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है।
आपदा पीड़ितों के लिए विशेष राहत पैकेज
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2023 की तर्ज पर वर्ष 2025 में भी आपदा प्रभावित परिवारों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है।
इसके तहत पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों के मुआवजे को ₹1.30 लाख से बढ़ाकर ₹7 लाख कर दिया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिनेश बत्रा, रमन गुप्ता, धीरज जैन, अतुल शर्मा, रजनीश कतना, गोपाल कृष्ण वैद और डा. आरके जिष्टू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।