कोटशेरा कॉलेज में रोड सेफ्टी रैली, छात्रों को सुरक्षा नियमों का पालन करने का दिया सन्देश

Himachal News

रोड सेफ्टी क्लब के सहयोग से राजीव गाँधी महाविद्यालय कोटशेरा ने सड़क सुरक्षा को लेकर गुरूवार को चौड़ा मैदान में रैली का आयोजन किया। रैली के माध्यम से महाविद्यालयों के छात्रों ने लोगों को सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पहलुओं से अवगत करवाया। प्रदेश में बढ़ते नशे के चलन से युवाओं को जागरूक करना इस रैली का मुख्य उदेश्य था। कॉलेज की प्रोफेसर डॉ स्नेह ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर कोटशेरा कॉलेज परिसर से अमबेडकर चौक चौड़ा मैदान तक रैली निकली गयी। उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं नशे के कारण होती है इसके लिए लोगों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। उन्होंने आमजन से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया। रैली के उपरान्त लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बंधित पम्पलेट्स भी वितरित किये गए।

भारत में ही हर साल लगभग अस्सी हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं जो पूरी दुनिया में होने वाली कुल मृत्यु का तेरह प्रतिशत है। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *