शिमला
स्थानीय नागरिकों ने “सिटीजन फोरम” नाम से एक संगठन बनाया है, जो नशे के व्यापार, सेवन और सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाएगा
सिटीजन फोरम ने आम जनता से भी इस मुहिम में शामिल होने की अपील की
चिट्टे के खात्मे के उद्देश्य से 9 मार्च को संजौली के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास एकत्र होकर आंदोलन शुरू किया जाएगा
संजौली के पवन शर्मा ने बताया कि चिट्टा मुक्त अभियान की यह पहल शुरू की जा चुकी है और 9 मार्च को एक जनरल बैठक की जाएगी। इसमें लोगों को और अभिभावकों को मुख्य रूप से जागरूक किया जाएगा। पवन शर्मा ने साथ ही बताया कि चिट्टा अब आम नहीं रहा, यह एक सोसायटी की परेशानी बन चुका है, जिसमें सभी को जागरूक होने की बहुत जरूरत है। पड़ोसी के घर के साथ-साथ अपने घर को भी बचाना होगा। इसी सोच के साथ हम अपने युवाओं और आने वाली पीढ़ी को नशे के जंजाल से बचाया जा सकता है।
संजौली निवासी श्वेता चौहान ने बताया कि चिट्टे का नशा युवाओं और समाज को खोखला कर रहा है। इस चिट्टा मुक्त अभियान से जो बच्चे इस दलदल में फंस चुके हैं, उन्हें बाहर निकालना है। इसके साथ ही युवाओं के माता-पिता को भी जागरूक करना है कि शर्म करने की जरूरत नहीं है। अपने बच्चें और समाज के बचाव के लिए सभी को आगे आना चाहिए। यही नहीं, यदि कोई गरीब घर का बच्चा इस दलदल में फंस चुका है, तो आर्थिक रूप से भी उनकी सहायता की जाएगी।
इस अभियान से जुड़े केशव चौहान ने बताया कि ये चिट्टा मुक्त अभियान शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही अब नौ मार्च को एक बैठक का आयोजन संजौली में किया जाएगा, जिसमें मनोवैज्ञानिक डॉक्टर्स और पुलिस प्रशासन से भी लोगों को जागरूक करने के लिए बुलाया जाएगा। केशव चौहान भाजपा के जिला अध्यक्ष भी हैं, लेकिन सामाजिक दायित्व के तहत इस अभियान से जुड़े हैं।