शिमला
हिमाचल में नशे के कारोबार में मां- बाप से लेकर पिता पुत्र दलदल में फंसते नजर आ रहे हैं. नशे ने प्रदेश को इस कदर जकड़ दिया है कि पूरे का पूरा परिवार इसमें संलिप्त हो रहा है. अब ऐसा ही मामला शिमला में आया है जहां भाई भाई भी संलिप्त है. लेकिन शिमला पुलिस के शिकंजे से नहीं छूट पाए. छोटा शिमला थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान दो सगे भाइयों को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला आरोपी वीरेंद्र कुमार उर्फ विक्की (23 वर्ष) है. उसके पास से पुलिस ने 681 ग्राम चरस बरामद किया है. वहीं, दूसरा आरोपी सुशील कुमार (23 वर्ष) है, जिसके पास से 112 ग्राम चरस मिली है. दोनों आरोपी मंडी जिले के करसोग तहसील के गांव बरेसधार के रहने वाले हैं और दोनों रिश्ते में सगे भाई बताए जा रहे हैं. दोनों मंडी से भारी मात्रा में चरस लेकर शिमला पहुंचे हुए थे.
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि शिमला पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20, 29-61-85 के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी सगे भाई हैं. दोनों के पास से 793 ग्राम चरस बरामद हुआ है. पुलिस अब मामले की गहनता से जांच कर रही है. दोनों आरोपी भाई कहां से चरस की सप्लाई कर रहे थे, यह जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.