सुजानपुर ने एक बार मुख्यमंत्री खोया है, अब इतिहास नहीं दोहराएगी जनता : कैप्टन रणजीत

Himachal News

कहा : सुजानपुर में बिकाऊ नहीं, मुख्यमंत्री को चाहती है जनता

सुजानपुर
सुजानपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने कहा है कि सुजानपुर की जनता किसी बिकाऊ को नहीं, अपितु मुख्यमंत्री को चाहती है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने प्रतिनिधि ने 5 वर्ष तक पहले तत्कालीन प्रदेश भाजपा सरकार को कोसने का काम किया तथा विकास कार्य थमे रहे। अब अपनी सरकार के खिलाफ बगावत कर सुजानपुर में दोबारा विकास कार्यों पर ग्रहण लगा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा को जनता ने 5 वर्ष के लिए जनादेश दिया था, लेकिन उन्होंने जनता की आकांक्षाओं का अपमान किया।

सुजानपुर की जनता ने पहले भी मुख्यमंत्री खोया है, लेकिन अब दूसरी बार ऐसी गलती करने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सुजानपुर की जनता के मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसके लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद सिंह सुक्खू ईमानदार और जिला के विकास के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन सुजानपुर से भाजपा के प्रत्याशी ने लालच में आकर पहले कांग्रेस को छोड़ा और अब भाजपा में आकर भाजपा के संगठन को खत्म करेंगे। इसलिए सुजानरपुर की की जनता ने खुद फैसला करना है कि उन्हें ईमानदार मुख्यमंत्री चाहिए या फिर पाला बदलने वाला प्रतिनिधि चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *