विधायकों नहीं मित्रों के सहयोग से चल रही सुक्खू सरकार,सत्ता का प्रयोग जनहित के लिए होता है, विधायकों को दबाने के लिए नहीं : जयराम ठाकुर

Himachal News

ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दविंदर भुट्टो के स्वागत समारोह में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की ये सरकार चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान और अपने मित्रों का सम्मान कर रही है। विधायक मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर खड़े रहते हैं और अंदर मित्र सरकार चलाने की योजना बनाते हैं। ऐसा आज तक हिमाचल प्रदेश में कभी नहीं हुआ है। हमारी भी पाँच साल सरकार रही लेकिन हमने किसी भी नेता के ख़िलाफ़ प्रतिशोध की भावना से काम नहीं किया। हमने पहले दिन से ही बदले की भावना से काम करने की राजनीति को ख़त्म किया था लेकिन आज अपने सम्मान की लड़ाई लड़ने पर अपने ही साथी के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने मुक़दमे तक दर्ज करवा दिए। एक का तो घर तोड़ने का नोटिस भी जारी कर दिया। ये सरकार इनके व्यवसायिक संस्थानों को तबाह करने का काम कर रही है। निर्दलीय विधायकों के घर और व्यवसाय को टार्गेट किया जा रहा हैं। विधायकों के परिवारों और रिश्तेदारों को भी परेशान किया जा रहा है। आज से पहले ऐसे हालात हिमाचल प्रदेश ने नहीं देखे। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के ख़िलाफ़ वोट देने पर हमारे विधायकों की सुरक्षा ही छीन ली गई। एक तरफ हिमाचल में केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक विकास के काम हुए तो दूसरी ओर कांग्रेस सरकार ने एक हज़ार संस्थान बंद कर डाले जो हमारी सरकार ने खोले थे। सड़कों से लेकर पुल और फ़ोरलेन, एम्स जैसे बड़े संस्थान, अटल टनल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के ज़रिए हिमाचल के लोगों को लाभ देने का काम केंद्र सरकार ने किया है। देश में सिर्फ़ और सिर्फ़ नरेंद्र मोदी के नाम की गारंटी चल रही है जिस पर लोग विश्वास करते हैं।
उन्होंने कहा कि सत्ता का प्रयोग जनहित के लिए होता है लेकिन यहां विधायकों को दबाने के लिए हो रहा है। आज हालत ये है कि मुख्यमंत्री के साथ अपने गृह ज़िला से एक भी विधायक साथ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि चार सांसद और नौ विधायक इस बार के चुनाव में जीत कर आएंगे जिसके लिए भाजपा का हरेक कार्यकर्ता रात दिन काम करेगा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि
कांग्रेस की अध्यक्षा प्रतिभा सिंह खुले आम कह रही है कि मुझे चुनाव लड़ने लायक़ नहीं छोड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता सरकार में एडजेस्ट न होने से नाखुश हैं। आज कांग्रेस की हालत ये है कि इनके नेता चुनाव लड़ने से दूर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सुप्रिया श्रीनेत ने जिस प्रकार का कीचड़ हमारी प्रत्याशी कंगना रनौत पर उछाला है उसका जवाब जनता कांग्रेस को देने वाली है। आज नारी का अपमान कांग्रेस की असली पहचान बन चुकी है। हमारी पार्टी ने इस बयान का कड़ा संज्ञान लिया है।
उन्होंने कहा कि आज अंतरात्मा की आवाज़ पर कांग्रेस में हुए अपने अपमान के कारण भाजपा में शामिल हुए दविंदर ठाकुर जी की जीत अब पक्की है। मुझे विश्वास है कि जिसने भी भाजपा नेतृत्व पर विश्वास किया है उसे हमारे कार्यकर्ता कभी हारने नहीं देंगे। उन्होंने यहां दावा किया कि पाँच लाख से भी ज्यादा मतों के साथ अनुराग ठाकुर जी पांचवी बार सांसद बनेंगे क्योंकि उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं रखी है। इस मौके पर ऊना से विधायक एवम पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती सहित अन्य गण्यमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *