बिलासपुर
घुमारवीं पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटलु ब्राह्मण के कोटलु बिंदडे गांव में वीरवार सुबह एक 16 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला है। युवती की पहचान 16 वर्षी रिद्धिमा निवासी कोटलू बिंदडे के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि किशोरी बुधवार रात करीब 11 बजे से गायब थी और परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे। सुबह के समय किशोरी की ढूंढते हुए जब कुएं के पास पहुंचे तो युवती कुएं में गिरी हुई मिली। रिद्धिमा बरठीं स्कूल में जमा एक की छात्रा थी। रिद्धिमा के पिता काफी समय से बीमार चल रहे हैं और वह इस समय आईजीएमसी शिमला में गंभीर बीमारी के कारण उपचाराधीन है। फिलहाल युवती की मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि वीरवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।