केंद्र सरकार का बजट ऐतिहासिक, टैक्स स्लैब में बदलाव से मध्यमवर्ग को मिल बड़ा लाभ – नंदा

Himachal News

शिमला

मोदी 3.0 ने वर्ष 202526 के लिए संसद में बजट पेश कर दिया है. बजट में किसको कितना लाभ मिला इसको लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. हिमाचल की कांग्रेस सरकार जहां बजट को केवल अवसरवादी बता रही है. वहीं भाजपा ने बजट को ऐतिहासिक बताया है. हिमाचल भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक बजट है मध्यम वर्ग को बजट में बड़ा लाभ मिला है इसलिए दुनिया भर में इस बजट की चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि बजट का लाभ हिमाचल प्रदेश को भी होगा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रही है. केंद्र की योजनाओं का निरंतर लाभ प्रदेश को मिलता रहेगा मगर प्रदेश सरकार को सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए।

हिमाचल भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में बजट पेश किया है. इस बजट में मोदी सरकार के लक्ष्य विकसित भारत की छाप नज़र आती है. बजट में मध्यम वर्गीयों को बड़ा लाभ दिया गया. इस फैसले से देश भर में 6 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. वहीं हिमाचल प्रदेश में भी 6 लाख लोगों को इसका सीधा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में बदलाव से बड़ा वित्तीय लाभ लोगों को मिलने वाला है. ऐसे में यह बजट दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है. कर्ण नंदा ने कहा कि बजट में सेवा निवृत्त कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हुई. वहीं युवा वर्ग को स्टार्टअप योजना के तहत लाभ दिया गया. बजट में महिलाओं, किसानों युवाओं समेत सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है. बजट में वित्तीय सहायता बढ़ाई गई. रक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बजट मिला. बजट में बीमा क्षेत्र और खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही गई. देश भर के मेडिकल कॉलेज में सीटे बढ़ाने के साथ-साथ अटल लैब खोलने जैसे अहम फैसले लिए गए हैं. कर्ण नंदा ने कहा कि इस बजट का लाभ हिमाचल प्रदेश को भी होने वाला है. बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने से प्रदेश के किसानों को भी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 9.97 लाख किसानों को इसका लाभ मिलेगा. सतत विकास के लिए लोन, ग्रीन एनर्जी जैसे फैसलों से हिमाचल के विकास में सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी ग्रीन एनर्जी की बात करते रहते हैं ऐसे में बजट प्रावधान से हिमाचल को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि देश भर में हैली पैड विकसित करने और बौद्ध टूरिज्म जैसी योजनाओं से हिमाचल को विशेष लाभ मिलने वाला है।

इस दौरान बजट पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया पर कर्ण नंदा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नेता नई योजनाओं की बात करते हैं लेकिन अभी तक केंद्र से मिली योजनाएं पूरी नहीं हो पाई. केंद्र से पहले बल्क ड्रग पार्क मिला लेकिन आज उसकी क्या स्थिति कर दी गई है. वर्तमान हिमाचल सरकार ने वाइब्रेंट विलेज योजना को भी रोकने का काम किया. वर्तमान बजट में बुद्ध सर्किट बनाने का जिक्र है लेकिन प्रदेश सरकार किस तरह से प्रदेश में लाती है इसके लिए हिमाचल सरकार को ही काम करना होगा. कर्ण नंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं का लाभ निरंतर प्रदेश को मिलता रहेगा. मगर आवश्यकता है कि प्रदेश सरकार इन्हें रोकने का काम न करें और सकारात्मक राजनीति करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *