सरकार व् प्रशासन दिनरात राहत कार्य व् बचाव में जुटे है : डीसी राणा

Himachal News

शिमला

पिछले दिनों प्रदेश में आयी भयंकर आपदा ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। कुल्लू मंडी और शिमला जिले में बादल फटने से जानमाल का भारी नुक्सान हुआ है, सरकार व् प्रशासन दिनरात राहत कार्य व् बचाव में जुटे है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के निदेशक व विशेष सचिव डीसी राणा ने कहा की हिमाचल प्रदेश में आई भयकर आपदा के दौरान लापता हुए लोगों में से 49 अभी भी लापता है और 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है। उन्होंने कहा की इस आपदा से सरकारी सम्पति को भी नुक्सान पहुंचा है जिसका अभी तक आंकलन नहीं किया गया है, वहीं 65 के करीब घर प्रभावित हो गए है इसके साथ ही 23 कैटल लोस्स रिपोर्ट किया गया है । उन्होंने कहा की 49 के करीब फंसे हुए लोगों को भी रेस्क्यू कर लिया गया है, मलाणा डैम में फसे हुए लोगों को भी कड़ी मश्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया है।

डीसी राणा ने जानकारी देते हुए कहा की कुल्लू के मलाणा डैम के पास करीब 25 स्थानीय लोग व् पर्यटक फसे हुए है जिनको प्रशासन द्वारा जल्द रेस्क्यू किया जायेगा। उन्होंने कहा की आपदा में प्रभावित हुए लोगों को स्थानीय प्रशासन द्वारा फौरी राहत प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा की प्रभावित क्षेत्रों में SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन व् पुलिस की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है और लापता हुए लोगों को ढूढ़ने की कड़ी मश्कत कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *