राज्यपाल के अभिभाषण पर चल रही चर्चा में आज भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने भाग लिया ।उन्होंने कहा कि सदन में विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें उनकी बात नहीं रखने दी उनकी बात काटी जा रही है । उन्होंने कहा कि विधानसभा के लिए की गई नियुक्तियों पर सवाल उठाए तो उनकी बात को काटा गया है ।उन्होंने कहा कि एक ही गांव के दो युवकों को नियुक्ति मिलना सवाल खड़े करता है उन्होंने सरकार से जाँच की माँग की है उन्होंने कहा की यदि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ कोई मज़ाक़ करेगा तो विधान सभा में उनकी आवाज उठाना बेहद ज़रूरी है ।उन्होंने प्रदेश में हो रहे अवैध कटान के मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरा है ।उन्होंने कहा कि बिजली के रेट ज़्यादा होने से प्रदेश से कई उद्योगों का पलायन जो रहा है उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने पर भी बात कही है । उन्होंने कहा कि भाजपा को लेकर सवाल उठाने वाले एक भी ख़ामीं नहीं पे है कांग्रेस सरकार केवल अपनी नाकामियां छुपाने के लिए ऐसी बातें कर रही है