हिमफेड के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक ने उप-मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट

Himachal News

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आज यहां हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ लिमिटेड (हिमफेड) के नव नियुक्त प्रबंध निदेशक जगन ठाकुर ने शिष्टाचार भेंट की।उप-मुख्यमंत्री ने जगन ठाकुर को नई जिम्मेदारी संभालने पर शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि उनके कुशल नेतृत्व में हिमफेड राज्य के सहकारी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि हिमफेड प्रदेश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इसके सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसमें हिमफेड की भूमिका अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जगन ठाकुर अपने प्रशासनिक अनुभव एवं दक्षता से हिमफेड की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली बनाएंगे।इस भेंट के दौरान विभिन्न सहकारी योजनाओं एवं उपभोक्ता कल्याण से जुड़ी गतिविधियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *