धर्मशाला
आईटी सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाए हैं। हमें डिग्रियां जनरेट करने के साथ स्किल पर भी फोकस करना होगा। रोजगार के मामले में जो गैप तीन दशक पहले था, वही गैप आज भी बरकरार है। यह बात आईटी एक्सपर्ट अमित वशिष्ट ने शनिवार को सीआईआई-एमसीएप ट्रस्ट मल्टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खनियारा की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में कही।
खनियारा स्थित इंस्टीटयूट में शीघ्र ही आईटी कोर्स शुरू किया जा रहा है, जिसका जिम्मा अमित के हाथों में होगा। पत्रकारों से बातचीत में अमित ने कहा कि एक अनुमान के अनुसार 95 युवा डिग्रियां तो हासिल कर लेते हैं, लेकिन उनके पास स्किल नहीं होता, जिसकी वजह से वे रोजगार से वंचित हो जाते हैं। वर्तमान दौर में स्किल होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के लिए उद्योगों के हिसाब से पाठयक्रम तैयार करना होगा, जिससे कि उद्योगों की डिमांड के हिसाब से युवाओं को तैयार करके रोजगार से जोड़ा जा सके। बेरोजगारी को लेकर अमित वशिष्ठ ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी का मुख्य कारण स्किल कमी है, बाजार की मांग अनुरूप हमें युवाओं को स्किल टे्रनिंग देनी होगी, जिससे कि उद्योगों को कर्मचारी मिल सकेंगे और बेरोजगारों को रोजगार हासिल हो सकेगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर उनका कहना था कि नुकसान के बजाय इसके फायदे ज्यादा होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आज से तीस साल पहले रोजगार को लेकर जो गैप था, वही आज भी बना हुआ है, जिसे दूर करने की जरूरत है।
सीआईआई-एमसीएप ट्रस्ट मल्टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खनियारा की ओर से 27 अगस्त को धर्मशाला कालेज के ऑडिटोरियम में आईटी पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
आईटी स्किलस फॉर टूमॉरो विषय पर आयोजित किए जा रहे सेमिनार में मुख्य वक्ता अमित वशिष्ट होंगे। इस सेमिनार के दौरान ही सीआईआई-एमसीएप ट्रस्ट मल्टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टीटयूट खनियारा में आईटी कोर्स की लांचिंग की जाएगी। सेमिनार में स्नातक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थी जिन्हें नौकरी की जरूरत है, सेमिनार में निशुल्क भाग ले सकते हैं। सेमिनार हेतू रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है।