हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 58 हजार 514 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुधीर शर्मा ने इसे गोलमोल बजट क़रार दिया. सुधीर शर्मा ने इसे आंकड़ों का मायाजाल बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट में कोई स्पष्टता ही नहीं है. मुख्यमंत्री ने ऐसी ऐसी बड़ी बड़ी घोषणा की, जैसे हिमाचल प्रदेश पूरी तरह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गया हो. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर हिमाचल प्रदेश के बजट में पेश कर रहे हैं. सुधीर शर्मा ने तंज करते हुए कहा कि उन्होंने तो इस बजट का नाम ही चरणबद्ध रख दिया है, क्योंकि हर वादा पूरा करने के बाद चरणबद्ध तरीक़े से ही कहीं गई है.
भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट में सिर्फ़ बड़ी-बड़ी घोषणाएं की हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपना नाम लगाकर सिर्फ़ बड़ी बड़ी बातें की है. वास्तव में जनता को कुछ भी नहीं मिलने वाला नहीं है.