बिकने वाले इतिहास में बिकाऊ ही कहलाएँगे, माफ़ नहीं करेगी जनता, कांग्रेस के प्रत्याशी सामने आते ही ढूँढे नहीं मिलेगी भाजपाः कांग्रेस

Himachal News

शिमला

मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर और मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के आधिकारिक प्रत्याशी के विरुद्ध वोट डालने वाले कांग्रेस के छह विधायकों को ग़द्दारी के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिकने वाले हिमाचल प्रदेश के इतिहास में हमेशा बिकाऊ ही कहलाएँगे। प्रदेश की जनता भली-भाँति वाक़िफ़ है कि छह नेताओं ने अपना ईमान भारतीय जनता पार्टी को बेचा और पार्टी के साथ ग़द्दारी की है। कल तक जो कांग्रेस पार्टी को अपनी माँ बताते थे, उन्होंने माँ की पीठ में छूरा घोंप कर राज्य के इतिहास में अवसरवाद की राजनीति को शुरू किया है।

सुंदर सिंह ठाकुर और मोहन लाल ब्राक्टा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने पहली बार अपने विधायक को बिकते देखा है, इससे उनका असली चेहरा मतदाताओं के सामने बेनक़ाब हो गया है। उन्होंने कहा कि सवा साल के भीतर ही इन नेताओं ने हिमाचल प्रदेश पर उप-चुनाव का बोझ थोप दिया। बाग़ियों को अपने लालच का सच प्रदेश की जनता के सामने स्वीकार करना चाहिए और अपने कुकृत्यों के लिए माफ़ी माँगनी चाहिए।

मुख्य संसदीय सचिवों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नेक व स्वच्छ छवि वाले नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है और जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम घोषित होते ही भाजपा के प्रत्याशी ढूँढे नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि छह सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा को अपनी पार्टी में प्रत्याशी तक नहीं मिले और कांग्रेस के बाग़ियों को टिकट दिया है। ऐसे में मुक़ाबला कांग्रेस की असली टीम बनाम कांग्रेस की नकली टीम के बीच है और प्रदेश की जनता असली कांग्रेस टीम को विजयी बनाएगी। दोनों ने कहा कि भाजपा का कच्चा चिट्ठा पूरे प्रदेश के सामने खुल चुका हैं।

भाजपा ने एक चुनी हुई सरकार के विरुद्ध साजिश को स्पॉन्सर किया है और अब भाजपा नेता अपनी संलिप्तता को नकार नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नापाक इरादों को जनता भांप चुकी है और सत्ता की लालसा में अंधे हो चुके भाजपा नेताओं को सबक़ सिखाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के ख़िलाफ़ जनता का गुस्सा उबल रहा है और आने वाले लोकसभा चुनाव व छह सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा को मुँह की खानी पड़ेगी। यह बात तय है कि भाजपा के सभी उम्मीदवार उप-चुनाव में बुरी तरह से पिटेंगे और उनकी ज़मानत तक ज़ब्त हो जाएगी। यही नहीं, भाजपा का लोकसभा चुनाव में भी सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जन-बल पर पूरा भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *