धर्मशाला
जिला कांगड़ा पुलिस को तीन नए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) स्वीकृत हुए हैं, जिनके माध्यम से पुलिस की योजना एक्सीडेंट हॉटस्पॉट एरिया को कवर करने की है। गौरतलब है कि धर्मशाला शहर में 253 सीसीटीवी इंस्टॉल किए जा रहे हैं। साथ ही शहर में 6 आईटीएमएस लगाए गए हैं। जिला में किस रोड़ पर किस स्पीड में वाहन दौड़ाना है, इस बारे जागरूकता हेतू डिस्प्ले बोर्ड भी जिलाभर में लगाए जाएंगे। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जिला कांगड़ा को 3 नए आईटीएमएस सिस्टम स्वीकृत हुए हैं, जिनमें कैमरा और ऑटोमेटिक चालान की व्यवस्था है, जिन्हें जल्द जिला में स्थापित किया जाएगा। जिला में जो भी प्रवेश व निकासी द्वार हैं, साथ ही एक्सीडेंट हॉटस्पॉट एरिया को ऑटोमेटिक चालान के माध्यम से कवर किया जाएगा। किस मोड़ पर वाहन चालकों को किस स्पीड पर चलना है, इसके लिए जल्द डिस्प्ले बोर्ड भी जिलाभर में लगाए जाएंगे। नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, एमडीआर और विलेज रोड़ की स्पीड लिमिट अलग-अलग निर्धारित की गई है। लोगों की जानकारी के लिए कि किस रोड पर कितनी स्पीड से वाहन चलाया जाए, इसके लिए डिस्पले बोर्ड जल्द लगाए जाएंगे।