एन एस यू आई RKMV इकाई की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में दो दिवसीय वस्त्र बैंक अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का मूल उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर रहने वाले, बस्तियों में रहने वाले, जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है।
इस अभियान में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव समीक्षा ठाकुर,अनामिका ठाकुर,तमन्ना ठाकुर, तमन्ना राना,दिव्या शर्मा,हिमानी शर्मा, सुहाना, पलक,पायल,निकिता,गरिमा,स्वाती,प्रीति,साक्षी,श्वेता,अक्षिता,उमंग,नेहा,रुचिका,पायल धीमान, किरन,मुस्कान,अक्षिता, आकांक्षा,गीता, आदि शामिल रहें। एनएसयूआई का यह कदम छात्रों और युवाओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक करने का भी एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है।एनएसयूआई द्वारा समाज में यह संदेश दिया जा रहा है कि हम सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए समाज के वंचित वर्गों की मदद कर सकते है।
“तो आईए! इस सर्दी के मौसम जरूरतमंदों में खुशियां बांटें।”