भाखड़ा नंगल के समीप सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौ*त, क्षेत्र में पसरा मातम

Himachal News

जवाली उपमण्डल की पँचायत पलोहड़ा के कस्बा मावा के दो लोगों की भाखड़ा नंगल के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पलोहड़ा पंचायत के उपप्रधान डॉक्टर रजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी पँचायत के कस्वा मावा की सुमन कुमारी अपने पति ,देवर के बेटे , समधी व समधन के साथ अपनी बहू को छोड़ने दिल्ली एयरपोर्ट गए थे ।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से बापिस आते बक्त भाखड़ा नंगल के समीप उनकी टैक्सी की टक्कर एक बोलबो बस के साथ हो गई जिस कारण सुमन कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि देबर के लड़के वरुण की कुछ समय उपरांत मृत्यु हो गई ।इसके साथ ही मृतका का पति, गाड़ी चालक , समधी और समधन गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें भिन्न -भिन्न अस्पतालों में भर्ती करबाया गया है ।

बताया जा रहा है मृतका का बेटा कनाडा में नॉकरी करता है, जिसके पास बहू जा रही थी व परिजन उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर छोडने गए थे कि बापिस आते समय हादसे का शिकार हो गए ।वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम सा पसर गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *