HPTDC के होटलों पर हो रही अनावश्यक बयानबाजी: नरेश चौहान

Himachal News

शिमला

हिमाचल सरकार के पर्यटन विकास निगम के 18 होटल को बंद करने के न्यायालय के आदेश पर हिमाचल प्रदेश में सियासत तेज़ हो गई है. भाजपा इस सरकार की नाकामी बताकर हमलावर है. इसको लेकर अब मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पलटवार किया है. नरेश चौहान ने कहा कि HPTDC के होटलों को लेकर भाजपा अनावश्यक बयानबाजी कर रही है. इस दौरान नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में निगम के होटल को लीज पर देने का प्रयास हुआ, मगर विपक्ष के दबाव के बाद यह रुक गया. नरेश चौहान ने भाजपा नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी के पीछे की वजह भाजपा की आंतरिक वर्चस्व की लड़ाई को बताया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि बीते दिनों जिस तरह का राजनीतिक माहौल विपक्ष के नेता हिमाचल में बनाने की कोशिश कर रहे हैं वह भाजपा नेताओं की मजबूरी है भाजपा नेताओं में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है भाजपा छोटी-छोटी बातों को राष्ट्रीय स्तर पर हवा देकर हिमाचल की बदनामी कर रही है. उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास निगम के होटल को लेकर प्रदेश में अनावश्यक बयान बाजी हो रही है. 64 करोड़ रुपए सरकार के लिए बड़ी राशि नहीं है लेकिन सरकार लीगल फ्रंट पर लड़ाई लड़ रही है. नरेश चौहान ने कहा कि पर्यटन निगम के होटल को लेकर आए फैसले पर सरकार गंभीरता से काम करेगी निगम के हालात सुधारने के लिए कमेटी बनाई गई है नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में निगम के होटल को लिस्ट पर देने की पूरी तैयारी हो गई थी. मामला भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आया था लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद भीम सीरियल नहीं चढ़ पाई. उन्होंने गंभीर रूप लगाते हुए कहा की जय राम सरकार के समय किस पर डील हो रही थी हमारी सरकार के पास भी ऐसी डील ए पार्टी फंड में पैसे देने की पेशकश हुई थी. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा को विपक्ष की भूमिका निभाते हुए प्रदेश में सुझाव देने चाहिए अगर भाजपा नेता विपक्ष हितैषी है तो भारत सरकार से विशेष पैकेज दिलाने के लिए कम करें।

वहीं हमीरपुर में ED की गिरफ्तारी के मामले पर नरेश चौहान ने कहा कि ED और CBI भाजपा का पुराना हाथियार है. गैर भाजपा शासित राज्यों में समय-समय पर इसका प्रयोग भाजपा करती आई है. नरेश वाले कहा कि भाजपा के नेता प्रदेश की सरकार को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *